
  इ-लेक्टर्स         

  क्विज         

  वीडियोस         

  एक्टिविट्स         
-
डिस्क्रिप्शन
इस कोर्स के उद्देश्य विद्यार्थियों को सहायता करना हैः
• शैक्षिक मनोविज्ञान, मनोविज्ञान की वह शाखा है जिसमें इस बात का अध्ययन किया जाता है कि मानव शैक्षिक वातावरण में सीखता कैसे है तथा शैक्षणिक क्रियाकलाप अधिक प्रभावी कैसे बनाये जा सकते हैं।
• शिक्षा मनोविज्ञान से तात्पर्य शिक्षण एवं सीखने की प्रक्रिया को सुधारने के लिए मनोवैज्ञानिक सिद्धान्तों का प्रयोग करने से है। शिक्षा मनोविज्ञान शैक्षिक परिस्थितियों में व्यक्ति के व्यवहार का अध्ययन करता है।
• जानकारी ई-व्याख्यान के रूप में सैद्धांतिक समझ के लिए प्रदान की गई है, व्यावहारिक ज्ञान के लिए वीडियो, और ज्ञान की जाँच के लिए प्रश्नोत्तरी दिए गए है।
• यह कोर्स एक मजबूत छात्र उन्मुखीकरण प्रदान करता है जो की इस कोर्स को अभिगम्य, रोचक और सुसंगित बनाता है।